अजमेर , दिसम्बर 18 -- राजस्थान में अजमेर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्वर्णकार के घर से प्रतिबंधित और दुर्लभ वस्तुयें बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि स्वर्णकार गिर्राज सोनी के घर वन्य जीवों के अवशेष और प्रतिबंधित पुरावस्तुओं के होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने बुधवार देर रात गिर्राज सोनी के घर दबिश देकर तलाशी ली जो गुरुवार शाम तक जारी रही ।
श्री अजय सिंह ने बताया कि गिर्राज सोनी के घर के कमरे में मिली प्रतिबंधित सामग्री होने से कमरे को सीज कर दिया। अगले दिन पुलिस ने पुरातत्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को वन्य जीव अवशेष और पुरावस्तु की जांच के लिए मौके पर बुलाया। करीब छह घंटे तक जांच के बाद भारी मात्रा में बरामद सामग्री को सीज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिर्राज सोनी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वन्य जीव अवशेष और प्रतिबंधित पुरावस्तु की जांच की जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि सोनी के ब्रह्मपुरी निवास से प्राचीन कालीन अस्त्र का जखीरा सहित दुर्लभ वन्य जीव बारहसिंगा के सींग, हाथी दांत, पुरानी रजवाड़ी रियासतों के अस्त्र, तलवारें, कटार और भारी मात्रा में पुराने सिक्के सहित सोने चांदी के पुराने सिक्के बरामद हुए हैं जिनकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक स्वर्णकार पुरावस्तु का क्रय विक्रय पिछले लंबे समय से करता आ रहा था। फिलहाल वन विभाग,पुरातत्व और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित