अंबिकापुर , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति है और स्वदेशी अपनाकर ही विकसित भारत का निर्माण संभव है।

श्री जायसवाल ने भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा,"कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत' का मंत्र देकर संकट को अवसर में बदला और आज वही विचार 'विकसित भारत' की नींव बन चुका है।"उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' की भावना से आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन और रथ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने रक्षा निर्यात में हुई वृद्धि का उल्लेख करते हुए बताया कि 2014-15 में 1,941 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात 2024-25 में बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।

छत्तीसगढ़ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि बस्तर की लोक कला, चांपा का कोसा, जशपुर की कॉफी और महिला स्व-सहायता समूहों के हर्बल उत्पाद आत्मनिर्भरता के प्रतीक बन रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामजी गर्ग ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का राष्ट्रीय प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित