राजनांदगांव , नवंबर 21 -- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा 27 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी।

इसकी जानकारी संस्था के सदस्यों ने आज मीडिया को दी और बताया कि स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के संदेश को व्यापक जनसमुदाय तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकली यह राष्ट्रीय यात्रा प्रदेश के व्यापारियों और स्थानीय उद्योग जगत में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रवास की शुरुआत राजनांदगांव से भव्य समारोह के साथ होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने राजनांदगांव में उनसे मुलाकात कर यात्रा का शुभारंभ और झंडी दिखाकर रवाना करने का अनुरोध किया है।

सीएआईटी के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि रमन सिंह की उपस्थिति यात्रा को ऐतिहासिक बनाएगी। यह अभियान प्रदेशभर में व्यापारियों, उद्यमियों और स्वयंसेवकों को स्वदेशी आधारित व्यापारिक मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में व्यापारिक संगठनों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और युवाओं के साथ संवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित