राजनांदगांव , नवम्बर 18 -- ) देश में "स्वदेशी बेचें-स्वदेशी खरीदें" के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निकाली गयी स्वदेशी राष्ट्रीय रथ यात्रा 27 नवंबर को राजनांदगांव पहुँचेगी। व्यापारिक संगठनों ने सभी व्यापारी बंधुओं से इस राष्ट्रव्यापी अभियान के स्वागत में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

यह जानकारी कैट के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने मंगलवार का दी।

गौरतलब है कि नागपुर से 'स्वदेशी संकल्प यात्रा' प्रारंभ हुयी है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 15 नवंबर को नागपुर से स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से निकाली गई है।

यात्रा का उद्घाटन लोकसभा सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार तथा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता विपुल त्यागी द्वारा किया गया।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि यात्रा प्रथम चरण में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से होकर गुज़रेगी। इसके बाद इसे देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक रथ लगभग 25 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

स्वदेशी राष्ट्रीय रथ वर्तमान में महाराष्ट्र के विभिन्न नगरों का भ्रमण कर रहा है। शीघ्र ही यह छत्तीसगढ़ की सीमाओं में प्रवेश करते हुए 27 नवंबर को राजनांदगांव पहुँचेगा, जहाँ स्थानीय व्यापारी संगठनों द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया जाएगा। कैट के जिला अध्यक्ष राजू डागा, भावेश अग्रवाल, संजय तेजवानी ने बताया कि "यह रथ आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी गर्व का प्रतीक है। सभी व्यापारी बंधु स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करें।"उन्होंने कहा, "वोकल फॉर लोकल" को जनआंदोलन बनाने की दिशा में यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और युवाओं में स्वदेशी उत्पादों के प्रति विश्वास बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित