भोपाल, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार को भोपाल के मंगलवारा चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं के साथ सुना। इस दौरान सांसद ने परंपरागत तरीके से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मूर्तियां, घड़ा, दीपक, तवा, करवा और कलश जैसी वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
सांसद आलोक शर्मा ने स्वयं भी कारीगरों के साथ मिट्टी का दीपक और घड़ा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में स्वदेशी अभियान का जिक्र किया है और पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर स्वदेशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने हस्तशिल्प कलाकारों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। साथ ही स्थानीय कारीगरों को पीएम आवास योजना में मकान दिलाने का आश्वासन भी दिया।
सांसद शर्मा ने घोड़ा निक्कास बाजार में दुकानदारों से चर्चा की, जीएसटी बचत और स्वदेशी अपनाने के महत्व को साझा किया तथा दुकानदारों को दशहरा और दीपावली इस बार स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर मनाने का संकल्प दिलाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित