नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि स्वदेशी के माध्यम से ही आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के बाद दुनिया में कोई भी भारत को आंख दिखाने की कोई हिम्मत नहीं करेगा ।

श्रीमती गुप्ता ने यहां आज कर्तव्य पथ पर स्वदेशी उत्सव का शुभारंभ करने के बाद कहा कि जब हम अपनी जरुरतों के लिए दूसरों देशों पर निर्भर होते हैं तब हमें दिक्कतें आती है। जब हम आत्मनिर्भर हो जाते हैं तब परेशानियां आनी बंद हो जाती है। फिर चाहे दुनिया का कोई भी देश हो, वह हमें आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज भारत जैसा बाजार दुनिया में कहीं भी नहीं है और आने वाले समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा विनिर्माण हब बनेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की मजबूत पहल के कारण दिल्ली स्टार्टअप में सबसे आगे है। भारत किसी से कम नहीं है। पूरी दुनिया भारत के दिमाग का इस्तेमाल कर रही है। भारत के लोगों की प्रतिभा की बदौलत दुनिया के देश अपनी तरक्की कर रहे हैं। सारी दिक्कतों से बचने का एक ही उपाय है और वह है आत्मनिर्भर बनना। उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। अंग्रेजों से आजादी के लिए भी स्वतंत्रता आंदोलन के समय खादी को हथियार बनाया गया था जो आज भी प्रासांगिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि भारत में इतनी बड़ी डिजिटल क्रांति आयेगी। आज हर आदमी के हाथ में स्मार्ट मोबाइल है। भारत के युवा, महिला और उद्यमी वर्ग के पास इतना सामर्थ्य है कि जब उन्हें आप उनको सहारा देंगे तो वह जबर्दस्त प्रगति करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्सव का आयोजन भारत के आत्मविश्वास, परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि हम स्वदेशी अपनाएं क्योंकि जब हम स्वदेशी चुनते हैं, तो हम केवल वस्तुएं नहीं खरीदते, हम अपने देश की मेहनत, प्रतिभा और पहचान को अपनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित