हजारीबाग, 14अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के हजारीबाग में सदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य केपूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने के लिए स्वदेशी और स्वावलंबन को जन-जन का आंदोलन बनाना होगा।

श्री दास ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य भारत को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि विदेशी स्रोतों पर निर्भरता कम हो और स्थानीय उद्योग, डिजिटल नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहन मिले।

श्री दास ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदें - "ताकि हमारे घरों की रोशनी के साथ कुम्हारों के घरों में भी उजाला फैले।"विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने रखी थी, जिन्होंने ग्रामोदय के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा और कौशल विकास को प्राथमिकता देकर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया जा सकता है।

जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि "मशीन के प्रभुत्व के साथ-साथ मानवीय कौशल का विकास करना ही आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र है।"वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजुर ने कहा कि "हमारे देश की मिट्टी और मेहनत से बनी हर वस्तु में देश की आत्मा बसती है, इसलिए हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए।"कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री व संयोजक जय नारायण प्रसाद ने दिया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि आरती कुजुर और विधायक प्रदीप प्रसाद के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित