सहारनपुर , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने लोगों से स्वदेशी को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इसी से देश आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
श्री सैनी ने शुक्रवार को यहां कंपनी बाग परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों में देश की मिट्टी की सुगंध और नौजवानों का खून पसीना लगा है। हमारे उत्पाद विश्व में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों में से एक है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील की कि 9 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में वे अवश्य ही भाग लें। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन के साथ मेले में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया और लोगों को उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया।
सैनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा है 'वोकल फॉर लोकल'। उन्होने कहा कि बाल गंगाधर तिलक और महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वदेशी अपनाने का देशवासियों से आह्वान किया था। इससे आंदोलन को ताकत मिली। पहले हमारे गांव और शहर दोनों ही आत्मनिर्भर थे और भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। भारत के व्यापारी अपने उत्पादों को विश्वभर में बेचते थे। हमारे उद्यमी और कारोबारी यदि अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं की पसंद और उपयोग के अनुसार बनाकर सस्ते दामों पर बेचने का काम करेंगे तो प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने की अपील अवश्य ही सफल होगी।
सहारनपुर के कंपनी बाग में आयोजित इस मेले में हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है। ग्राहक जीएसटी की दरों के कम होने से वस्तुओं के दामों में हुई गिरावट से दीपावली के त्यौहार का सामान खरीद सकते हैं। इस मेले में हौजरी, काष्टकला के उत्पादों को भी प्रदर्शित की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित