अयोध्या , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि स्वदेशी अपना कर ही भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है जो विकसित भारत का आधार बनेगा।

अयोध्या के प्रभारी श्री शाही आज से शुरू हुए 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देश में बनी वस्तुओं को प्राथमिकता पर खरीदे और जिसको भारतीयों ने अपने यहां निर्मित किया है उसी वस्तु की खरीददारी से देश का धन देश में रुकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित