नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और बेहतर राजधानी देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

श्री सूद ने आज राजौरी गार्डन का दौरा कर इलाके की साफ सफाई और स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और कूड़ा प्रबंधन में सुधार लाने के लिए कई स्तरों पर लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर सभी मंत्री दिल्ली भर में साफ सफाई और स्वच्छता के कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली मिल सके।

उन्होंने बताया कि नगर निगम को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कैबिनेट स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने नगर निगम को 175 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता दी है ताकि ठेकेदारों का बकाया भुगतान समय पर किया जा सके ।

श्री सूद ने कहा कि नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पिछले ढाई वर्षों के कार्यकाल में गलत ठेके दिए जाने और कुप्रबंधन के कारण निगम की व्यवस्था पटरी से उतर गई थी जिसका सीधा असर दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर पड़ा। हमारी सरकार इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंनेकहा कि पिछले 27 वर्षों में पिछली सरकारों की गैर-जिम्मेदार नीतियों के कारण दिल्ली में कई समस्याएँ थी जिनका समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट तैयार करने, अनुमान बनाने और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता है लेकिन दिल्ली सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मचारी तथा कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन पूरी मुस्तैदी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। जिन हॉटस्पॉट्स पर कूड़ा जमा होने की समस्या रहती है वहां नियमित सफाई की जाए। धूल नियंत्रण, सड़क सफाई, मैकेनिकल स्वीपिंग, वॉटर स्प्रिंकलिंग और कूड़े के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर यहाँ के नागरिकों की समस्या का शीघ्र और समय पर समाधान नहीं हुआ तो उन पर कड़ी और कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहां की उनके इलाके में जहां-जहां कूड़ेदान में कूड़ा पड़ा रहता है, गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है उनकी प्रतिदिन की फोटो उनके मोबाइल पर भेजें और वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराएं।

उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि हम सभी को मिलकर इन समस्याओं के समाधान की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। दिल्ली सरकार जनता को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और बेहतर राजधानी देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सभी के प्रयासों से सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और प्रदूषण नियंत्रण की हमारी मुहिम को भी बड़ी ताकत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित