बैतूल , दिसंबर 14 -- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत भीमपुर एवं जनपद पंचायत चिचोली में हुए करीब 13 करोड़ 21 लाख रुपये के गबन प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना चिचोली पुलिस ने इंदौर निवासी पंकज यादव (35) को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज यादव, पिता स्वर्गीय रामकिशोर यादव, सेंट पॉल स्कूल के पास, लाला रामनगर, पलासिया, इंदौर का निवासी है। प्रकरण की शुरुआत 19 मार्च 2025 को हुई थी, जब जिला समन्वयक अधिकारी इंदिरा मेहतो ने थाना चिचोली में स्वच्छ भारत मिशन की राशि में गबन की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 120(बी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
विवेचना के दौरान सामने आया कि आरोपी पंकज यादव के खाते में लगभग 3 करोड़ 27 लाख रुपये की राशि पहुंची थी। पूछताछ में उसने बताया कि यह रकम उसे युमेंद्र उर्फ दीपक रहांगडाले से प्राप्त हुई थी, जो पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के अनुसार युमेंद्र के कहने पर उसने राजेंद्र और उसकी पत्नी से कुछ राशि नकद ली, जबकि कुछ रकम सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई।
पुलिस पूछताछ में पंकज यादव ने बताया कि वह इंदौर में एक हॉस्टल संचालित करता है और उस पर लिया गया कर्ज चुकाने में असमर्थ था। इसी दौरान उसकी पहचान गीता भवन क्षेत्र में युमेंद्र से हुई, जिसके बाद यह लेन-देन हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित