रायपुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में 14 नगरीय निकायों के बीच करार (एमओयू) हुआ।
इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत सात शहर अब सात अन्य शहरों को स्वच्छता में रैंकिंग सुधारने में मदद करेंगे।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग ने आरडीएफ ट्रैकिंग पोर्टल, व्हाट्स-अप चैटबॉट और स्वच्छता लीग टूलकिट हिंदी संस्करण का भी शुभारंभ किया।
श्री साव ने कहा ''शहरों को केवल निर्माण से नहीं, बल्कि स्वच्छ, सुंदर, सुनियोजित, संस्कारित और सुविधापूर्ण बनाकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए जनसहभागिता जरूरी है।"उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के 115 नगरीय निकायों ने अपनी रैंकिंग सुधारी है। 20 हजार से कम आबादी वाले देश के 100 सबसे स्वच्छ शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहर शामिल हैं।
महापौर मीनल चौबे (रायपुर), पूजा विधानी (बिलासपुर) और मंजूषा भगत (अंबिकापुर) ने भी मेंटरशिप के जरिए अपने मेंटी शहरों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित