बेमेतरा, सितम्बर 25 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत कारेसरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास की ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में स्वच्छता समूह की महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में रक्तचाप, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व की जानकारी दी।
राज्य स्वच्छ भारत मिशन की सलाहकार अभिलाषा आनंद रघुवंशी ने उपस्थित होकर महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक प्रयासों से ही गांव को कचरा मुक्त और स्वच्छ वातावरण वाला बनाया जा सकता है। इस दौरान उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, गणमान्य नागरिक, जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक एवं सलाहकार, स्वास्थ्य विभाग की टीम और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया।
विशेषज्ञों ने बताया कि गंदगी और खुले में कचरा फैलने से कई संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। यदि गांव साफ-सुथरा रहेगा तो ग्रामीणों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और इलाज पर खर्च भी कम होगा। इसलिए हर नागरिक को व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर स्वच्छता के प्रयासों में योगदान देना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित