बेमेतरा, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस पहल के अंतर्गत अमृत सरोवरों सहित सभी गांवों के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

ग्राम भीमपुरी, ग्राम पंचायत रजकुड़ी (जनपद पंचायत बेमेतरा) में विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच-पंच तथा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं भी श्रमदान में शामिल हुईं। सभी ने मिलकर अमृत सरोवर और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का महत्व प्रदर्शित किया।

श्रमदान के साथ-साथ गांव में स्वच्छता रैली का भी आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां और नारे लेकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्वच्छता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जिसने लोगों को गहरा संदेश दिया।

अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता शपथ ली और व्यक्तिगत व सामूहिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा,"स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी सभी मिलकर श्रमदान करते हैं तो उसका प्रभाव गहरा और प्रेरणादायी होता है।"अमृत सरोवरों की साफ-सफाई और गांवों के सार्वजनिक स्थलों का स्वच्छ होना 'स्वच्छ भारत मिशन' को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित