नोएडा, सितंबर 30 -- उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के तहत, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष छात्र और पीजीआईसीएच बीएससी ओटीटी के छात्रों ने स्वच्छता और सामुदायिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता नाटक कर प्रस्तुति देते हुए संदेश दिया जिसमें नर्सिंग के छात्रों ने बायोमेडिकल वेस्ट (बीएमडब्ल्यू) प्रबंधन अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखने में उचित पृथक करण और निपटान की भूमिका पर ज़ोर दिया गया।

इस बीच ओटीटी के छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान पर एक नाटकीय प्रस्तुति दी, जिसमें स्वच्छ भारत के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित