हरदा , अक्टूबर 08 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (स्मार्ट मीटरिंग सेल) श्री सी.के. पवार ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अब बिजली खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई बिजली पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। हरदा सर्किल के 698 उपभोक्ताओं को सितंबर माह में कुल 1 लाख 53 हजार रुपये की टाइम ऑफ डे (ToD) रियायत प्रदान की गई है।
श्री पवार ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार, हरदा में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्मार्ट मीटर से जुड़ी भ्रांतियां दूर करते हुए कहा कि ये मीटर उपभोक्ता हित में हैं और सटीक बिलिंग सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने बताया कि हरदा सर्किल में कुल 47 हजार 360 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 1,033 मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।
महाप्रबंधक श्री पवार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग लेने के लिए परिसर में जाने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ऑटोमेटिक माध्यम से हर 15 मिनट में डाटा अपडेट होता है। उपभोक्ता 'उपाय एप' के माध्यम से अपनी दैनिक, साप्ताहिक या मासिक खपत देख सकते हैं और अपनी बिजली खपत का अनुमान भी लगा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी के कार्यक्षेत्र के 16 जिलों में अब तक 3 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। रियल टाइम डेटा उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को सटीक और समय पर बिल प्राप्त हो रहा है तथा बिलों में त्रुटि की संभावना समाप्त हो गई है।
श्री पवार ने बताया कि स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने और ऊर्जा की बचत में भी सहायक हैं। उपभोक्ता स्वयं यह देख सकते हैं कि कौन-से उपकरण कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं, जिससे वे ऊर्जा के उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं।
स्मार्ट मीटर के प्रमुख फायदे गिनाते हुए कार्यशाला में बताया कि बिजली की खपत को रियल-टाइम में ट्रैक करने और नियंत्रित करने की सुविधा है। सटीक बिलिंग और त्रुटि रहित रीडिंग मिलती है। मोबाइल एप से खपत की निगरानी और ऊर्जा बचत में सहायता उपलब्ध है। बिजली चोरी पर अंकुश और पारदर्शिता में वृद्धि और पर्यावरणीय प्रभाव में कमी जैसे लाभ शामिल है।
कार्यशाला में महाप्रबंधक हरदा विनीत कुमार बागड़े, उपमहाप्रबंधक संजय सिंह चंदेल, भागीरथ मंडल, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र तिवारी सहित अनेक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित