भोपाल , अक्टूबर 6 -- राजधानी भोपाल में सोमवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (एमईसीए) के बैनर तले दोपहर बाद शाहजहानी पार्क में प्रदेशभर से उपभोक्ता जुटेंगे। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग स्मार्ट मीटर नीति को रद्द करने और सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की है।

एसोसिएशन की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल और लोकेश शर्मा ने बताया कि यह विरोध किसी राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित नहीं है, बल्कि आम उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की समस्या से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्री-पेड स्मार्ट मीटरों के कारण गरीब उपभोक्ता परेशान हैं और हर महीने अत्यधिक बिलों से जूझ रहे हैं।

संगठन के मुदित भटनागर ने बताया कि भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों-ग्वालियर, गुना, सीहोर, विदिशा, सतना, इंदौर, देवास, दमोह और जबलपुर-में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से हजारों रुपये तक के बिल मिल रहे हैं। कई जगह उपभोक्ता अपने गहने और बर्तन बेचकर बिल चुका रहे हैं।

संगठन ने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली तुरंत काट दी जाती है, जिससे गरीब परिवारों को भारी परेशानी होती है। उपभोक्ताओं को हार्ड कॉपी में बिल नहीं मिल रहा और जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उन्हें बिल भरने में कठिनाई होती है।

प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ता सरकार के सामने 11 मांगें रखेंगे, जिनमें बिजली संशोधन विधेयक 2022 को रद्द करने, स्मार्ट मीटर नीति समाप्त करने, पुराने डिजिटल मीटर बहाल करने, अनुचित रूप से बढ़े बिल रद्द करने, और बिजली दरें कम करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित