लखनऊ , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्य) प्रशांत वर्मा ने कहा है कि स्मार्ट मीटर (प्रीपेड) उपभोक्ताओं को विद्युत बिल एसएमएस के माध्यम से भेजा जा रहा है। नवम्बर माह के बिल पूर्व में ही 24 दिसम्बर तक उपलब्ध करा दिए गए थे।

उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय से बिल जमा करें और अपने मीटर का बैलेंस निगेटिव न होने दें, अन्यथा बिजली आपूर्ति स्वतः कभी भी कट सकती है। इसलिए समय रहते मीटर रिचार्ज कराना जरूरी है।

श्री वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिन प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस है, उनके कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से कट सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता तत्काल अपने मीटर में पर्याप्त धनराशि रिचार्ज कर अकाउंट पॉजिटिव कर लें।

उपभोक्ता मोबाइल की तरह ही अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए यूपीपीसीएल.ओआरजी वेबसाइट, यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप, सीएससी सहज केंद्र, भीम ऐप, फोनपे, गूगल पे तथा विभागीय कैश काउंटर की सुविधा उपलब्ध है। यदि गलत मोबाइल नंबर अपडेट होने के कारण बिल प्राप्त नहीं हो रहा है तो उपभोक्ता 1912 पर कॉल करें या अपने डिवीजन काउंटर पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।

दैनिक बिजली खपत की जानकारी के लिए उपभोक्ता यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए घंटे-घंटे की खपत देखी जा सकती है, जिससे यह पता चलता है कि कौन-सा उपकरण सबसे ज्यादा बिजली खर्च कर रहा है। इससे उपभोक्ता बिजली की बचत कर अपना बिल भी कम कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे रिचार्ज की सुविधा भी मिलती है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवा देने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में लगभग 60 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें करीब 48 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर हैं। स्मार्ट मीटर पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और उपभोक्ताओं के हित में हैं।

इसके अलावा स्मार्ट मीटर में एसएमएस के माध्यम से बैलेंस अलर्ट की सुविधा भी है। रिचार्ज की गई धनराशि 30 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और शून्य होने पर उपभोक्ता को अलग-अलग एसएमएस भेजे जाते हैं। बैलेंस समाप्त होने के बाद भी तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। साथ ही सायं 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच, रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन कनेक्शन नहीं काटा जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित