जालंधर , अक्टूबर 04 -- ) सुरजीत हॉकी सोसाइटी आगामी 42वीं इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिलने वाली राशि में से पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में देंगी।
उपायुक्त एवं सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने टूर्नामेंट की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के लिए शनिवार को जिले के उद्योगपतियों, उद्यमियों, स्पॉन्सरों और शहर के प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक में यह घोषणा की।
डॉ. अग्रवाल ने राज्य में हाल ही में आई बाढ़ों की भयानक त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा पंजाब इससे गुजरा है और जालंधर के शहरी एवं ग्रामीण इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 42वें टूर्नामेंट के लिए दी जाने वाली राशि में से पांच लाख रुपये का मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में योगदान दिया जाएगा। उनकी इस अपील को मुख्य रखते हुए मौके पर ही अमेरिका के टूट ब्रदर्स ने भी मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। इससे पहले, एनआरआई अमोलक सिंह गाखल, गाखल ग्रुप, यूएसए, जो पिछले 20 वर्षों से सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5.51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देते आ रहे हैं, की ओर से 13 लाख रुपये का योगदान दिया है।
डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने उद्योगपतियों, उद्यमियों, स्पॉन्सरों और खेल, विद्या एवं स्वास्थ्य वर्गी संस्थाओं को धन्यवाद किया, जिन्होंने देश के विश्व-प्रसिद्ध इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के पिछले 41 एडिशनों को स्पॉन्सर किया और हॉकी महान खिलाड़ी सुरजीत सिंह रंधावा के नाम को विश्व स्तर पर जीवंत रखने तथा हॉकी खेल को लोकप्रिय बनाने वाले समाज के सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि इस बार जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न विद्याक संस्थाओं के साथ तालमेल करके विद्यार्थियों को टूर्नामेंट में अधिक से अधिक संख्या में लाया जाएगा ताकि नौजवानों में हॉकी खेल के प्रति शौक पैदा किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि 42वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक जालंधर के सुरजीत हॉकी स्टेडियम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पिछले साल की चैंपियन इंडियन ऑयल और उप विजेता भारत पेट्रोलियम, मुंबई समेत 12 टॉप रैंकिंग टीमें 10 दिनों तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित