जयपुर , नवंबर 26 -- राजस्थान में जयपुर मिलिट्री स्टेशन में स्पेशल एथलीट के लिए आयोजित स्टेट गेम्स एथलेटिक्स-2025 का बुधवार को समापन हुआ।

रक्षा सूत्रों के अनुसार यह आयोजन राजस्थान में समावेशी खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी पहल साबित हुआ। सप्त शक्ति आवा और स्पेशल ओलंपिक्स भारत-राजस्थान चैप्टर द्वारा पहली बार हुआ यह ऐतिहासिक सहयोग, गरिमा, संवेदना और समान अवसरों पर आधारित समाज निर्माण की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा, सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, सप्त शक्ति आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष बरिंदर जीत कौर एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत-राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष विनिता आहूजा मौजूद थी।

श्रीमती दिया कुमारी ने युवा एथलीटों के साहस और उत्साह की प्रशंसा की तथा सप्त शक्ति आवा और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच न केवल विशेष एथलीटों को प्रोत्साहन देता है बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।

डाॅ नड्डा ने भारतीय सेना के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, विशेषकर हाल में आयोजित वर्ल्ड समर गेम्स, बर्लिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक पदक जीते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं खेल मंत्रालय द्वारा इन बच्चों के लिए प्रोत्साहन, रोजगार अवसरों और पेंशन योजनाओं का भी उल्लेख किया, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा, " भारतीय सेना लंबे समय से राष्ट्रीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली पहलों का नेतृत्व करती रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये बच्चे दुनिया को हम सब से अलग दृष्टिकोण से देखते हैं। हमें भी आवश्यक है कि हम उन्हें उन्हीं की दृष्टि से समझने की कोशिश करें ताकि हम उनकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें निखारने में सहायता कर सकें।"उन्होंने सप्त शक्ति कमान के तहत संचालित आशा स्कूल्स, अर्ली इंटरवेन्शन्स सेंटरर्स, आशा किरण, आशा मिलाप, स्क्रीनिंग कैंप तथा रोजगार सहायता जैसी पहलों का उल्लेख किया, जो इन बच्चों के समग्र विकास और समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों से आये 247 विशेष रूप से सक्षम एथलीटों ने सात ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों को अपनी शारीरिक क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षणों में मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजित व्यापक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल रहा। इसी दौरान श्रीमती दिया कुमारी ने 'चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स' के अभिभावकों के लिए तैयार की गयी एक विशेष संसाधन पुस्तिका का विमोचन भी किया।राजस्थान से चयनित एथलीटों की टीम अब दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल स्पेशल ओलंपिक्स भारत गेम्स में भाग लेगी, जिसके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित