, Dec. 14 -- मैड्रिड, 14 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) स्पेन में रूसी वाणिज्य दूतावास ने रूस के पारंपरिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों से इत्तेफाक रखने वाले 40 विदेशियों के वीज़ा को 'मानवीय सहायता' उपलब्ध कराने के इरादे से मंज़ूरी दे दी है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने स्पेन में रूसी दूतावास के वाणिज्यिक विभाग के हवाले से यह जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2024 में एक फैसले पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके अनुसार देश रूस के पारंपरिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों से इत्तेफाक रखने वाले लोगों को मानवीय सहायता देगा। इस फरमान के अनुसार, जो विदेशी अपने देशों की नीतियों के विरोध के कारण रूस आए हैं, वे रूसी भाषा में दक्षता के प्रमाण के बिना रूस में अस्थायी रूप से रह सकेंगे।

स्पूतनिक ने वाणिज्यिक विभाग के प्रमुख किरिल बुदाएव के हवाले से कहा, "हमें 19 अगस्त, 2024 के रूसी राष्ट्रपति के फरमान संख्या 702 के अनुसार उन विदेशियों के लिए भी वीज़ा के अनुरोध मिल रहे हैं जो हमारे पारंपरिक आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को साझा करते हैं। ये वीज़ा रूस जाने वाले आवेदकों को एक सरल प्रक्रिया के माध्यम से अस्थायी निवास परमिट प्राप्त करने की अनुमति देते हैं। कुल मिलाकर, स्पेन में रूसी वाणिज्य दूतावासों ने लगभग 40 ऐसे वीज़ा जारी किए हैं।"उन्होंने कहा कि स्पेन में विदेशी मिशनों का कुल कार्यभार अधिक बना हुआ है। सिर्फ 2025 में ही स्पेन में रहने वाले या अस्थायी रूप से रहने वाले 15,000 से अधिक रूसियों ने मैड्रिड में वाणिज्यिक विभाग से सहायता मांगी है।

अधिकांश मामलों में रूसी दस्तावेज़ जारी करना, नोटरी और पंजीकरण सेवाएं, साथ ही सूचना और परामर्श सहायता शामिल है। कई अनुरोध नागरिकों की मृत्यु, हिरासत, नाबालिगों की संरक्षकता, विरासत के मुद्दे और कानूनी विवादों से संबंधित भी होते हैं। श्री बुदाएव ने बताया कि हाल के वर्षों में स्पेन आए प्रवासियों के बीच दस्तावेज़ और विभिन्न कांसुलर सेवाएं प्राप्त करने में रुचि बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित