मैड्रिड , दिसंबर 28 -- इस साल स्पेन में प्रवेश करने की कोशिश में 3000 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गयी।
यह खुलासा स्पेन की एक प्रवासन अधिकार समूह कमिनान्डो फ्रोंटेरास (वॉकिंग बॉर्डर्स नाम से भी जानी जाती है) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या 2024 के मुकाबले काफी कम है। इसकी वजह यह है कि पिछले सालों की तुलना में सीमा पार करने की कोशिश करने वालों की संख्या में कमी आयी है।
रिपोर्ट में कहा है कि 15 दिसंबर तक दर्ज की गयी 3,090 मौतों में से अधिकतर अफ्रीका से स्पेन के कैनरी द्वीप समूह तक जाने वाले अटलांटिक समुद्री मार्ग पर हुईं है, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक माना जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैनरी द्वीप समूह में प्रवासियों के आने में काफी कमी आयी है, लेकिन गिनी से शुरू होने वाला 'एक नया, ज्यादा दूर और ज्यादा खतरनाक' रास्ता सामने आया है।
यह ग्रुप प्रवासियों के परिवारों और बचाये गये लोगों के आधिकारिक डाटा से अपने आंकड़े इकट्ठा करता है। मृतकों में 437 बच्चे और 192 महिलाएं शामिल हैं।
कैमिनान्डो फ्रोंटेरास ने बताया है कि अल्जीरिया से निकलने वाली नावों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो मुख्य रूप से भूमध्य सागर में इबिजा और फोरमेंटेरा के 'हॉलिडे आइलैंड' की ओर जाती है। समूह ने कहा कि पारंपरिक रूप से अल्जीरियाई के इस्तेमाल के इस रास्ते पर 2025 में सोमालिया, सूडान और दक्षिण सूडान के प्रवासियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रास्ते पर 2024 की तुलना में इस साल मौतों की संख्या दोगुनी होकर 1,037 हो गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित