नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- वित्तीय तंगी से जूझ रही निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने विमान लीज पर देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन को प्राथमिकता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर 442 करोड़ रुपये का कर्ज उतार दिया है।
एयरलाइंस ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने कार्लाइल एविएशन को 10,41,72,634 इक्विटी शेयर जारी किये हैं। प्राथमिकता के आधार पर जारी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले ये शेयर 32.32 रुपये के प्रीमियम पर 42.32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किये गये हैं। इससे कंपनी को 442.50 करोड़ रुपये (पांच करोड़ डॉलर) की देनदारी समाप्त करने में मदद मिली है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने 18 नवंबर को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, यदि कार्लाइल को इन शेयरों की बिक्री से पांच करोड़ डॉलर से अधिक की राशि मिलती है तो उसे जितना मुनाफा होगा उसका एक हिस्सा भविष्य के लीज बकाया के भुगतान पर खर्च किया जायेगा।
इसके अलावा, समझौते में यह भी प्रावधान है कि भविष्य विमान और इंजनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए स्पाइसजेट के पास 7.96 करोड़ डॉलर की राशि उपलब्ध होगी। वहीं, 99 लाख डॉलर नकदी प्रबंधन क्रेडिट के रूप में दिए जायेंगे।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, हमारे मौजूदा पुनर्गठन प्रयासों में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह स्पाइसजेट को दृढ़ तथा वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। ऐसे समय में जब हम अपने बेड़े को फिर से बड़ा कर रहे हैं और परिचालन का विस्तार कर रहे हैं, देनदारी कम होने और मरम्मत तथा देखरेख के लिए वित्त रिजर्व से हमें सार्थक समर्थन मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कुछ अन्य पुनर्गठन पहलों पर काम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही इन पहलों को भी मूर्त रूप दिया जा सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित