नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को उदयपुर और पोर्टब्लेयर के लिए दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की।

एयरलाइंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने दिल्ली से कोलकाता के रास्ते अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ान शुरू की है। वहीं दिल्ली और मुंबई से उदयपुर के लिए 06 नवंबर को उड़ानें शुरू की जायेंगी।

स्पाइस जेट के मुख्य कारोबार अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा कि अंडमान और उदयपुर तक अब एयरलाइंस के ग्राहक सीधी उड़ानों का लाभ उठा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय समस्या से जूझ रही स्पाइसजेट इस समय अपने नेटवर्क के विस्तार और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित