गुरुग्राम , अक्टूबर 10 -- स्पाइसजेट ने शीतकालीन सत्र में विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने बेड़े में तीन नये विमान जोड़े हैं जिनमें एक चौड़ी पेटी वाला एयरबस ए340 और दो बोइंग 737 विमान शामिल हैं।
कंपनी की योजना फिलहाल इस सीजन में कुल 20 विमान जोड़ने की है।
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस छुट्टियों के मौसम में हवाई यात्रा की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए अपनी शीतकालीन विस्तार योजना की शुरुआत की है। नए विमान आज और कल के बीच परिचालन में शामिल होंगे। अक्टूबर और नवंबर के बीच एयरलाइन के परिचालन बेड़े में कुल 20 विमान शामिल होंगे और इनका संचालन डैम्प लीज़ मॉडल के तहत किया जाएगा। इसके अलावा, एयरलाइन दिसंबर के मध्य तक चार और विमानों को उतार देगी, जिससे क्षमता में और वृद्धि होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित