नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 635.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
एयरलाइंस ने बताया कि एकल आधार पर उसके राजस्व में कमी आयी है। परिचालन राजस्व 13.34 प्रतिशत घटकर 708.09 करोड़ रुपये और कुल राजस्व 23.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 827.59 करोड़ रुपये रह गया।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने वित्तीय परिणामों पर जारी टिप्पणी में कहा कि सितंबर तिमाही कंपनी के अगले चरण के विकास के लिए स्थिति मजबूत करने और जमीनी स्तर पर काम करने का समय रहा। बेड़े के विस्तार पर व्यय के कारण परिणामों में उसका अल्पकालिक असर दिख रहा है। यह रणनीतिक निवेश है जिसका परिणाम तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में दिखने लगेगा।
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी भरी सीटों का अनुपात 84.3 प्रतिशत और प्रति सीट किलोमीटर राजस्व 4.04 रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी ने 19 विमान डैम्प लीज पर लेने के लिए हस्ताक्षर किये हैं और उड़ान से बाहर दो विमानों को उड़ान में शामिल किया है।
एयरलाइंस का लक्ष्य विंटर शिड्यूल में अपने बेड़े में विमानों की संख्या दोगुनी और उपलब्ध सीट किलोमीटर तीन गुना करने का है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित