नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के बेड़े में पांच और विमान शामिल हो गये हैं।

एयरलाइंस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये विमान विंटर शिड्यूल के लिए डैम्प लीज पर लिए गये हैं। इसके बाद उसके बेड़े में नये विमानों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है।

इसमें एक बोइंग 737 मैक्स विमान जो परिचालन से बाहर था उसे परिचालन में शामिल किया गया था। इसके अलावा तीन बोइंग 737 और एक एयरबस ए340 विमान को पहले बेड़े में शामिल किया गया था।

डैम्प लीज में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी ही पायलट और विमान के रखरखाव तथा मरम्मत की जिम्मेदारी लेती है। वहीं, केबिन क्रू विमान पट्टे पर लेने वाली एयरलाइंस देती है।

स्पाइसजेट की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी पांच नये विमानों ने वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है, जिससे बढ़ती मांग के बीच प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।

एयरलाइंस ने इस महीने के अंत तक अपने परिचालन बेड़े को दोगुना से भी अधिक और उपलब्ध सीट किलोमीटर को तिगुना करने का लक्ष्य रखा है।

स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा, "ये विमान हमारे बेड़े और नेटवर्क विस्तार रणनीति में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं। कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपने परिचालन को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह निरंतर विस्तार नवंबर के अंत तक परिचालन बेड़े को दोगुना से भी ज्यादा और एयरलाइंस के उपलब्ध सीट किलोमीटर को तिगुना कर देगा, जिससे पूरे भारत और विदेशों में यात्रियों को निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित