नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के बेड़े में पांच और बोइंग 737 विमान शामिल हो गये हैं।

एयरलाइंस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन पांच विमानों में एक बोइंग 737 मैक्स विमान भी है। इसके साथ ही अब उसके बेड़े में विमानों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है।

कंपनी ने पिछले एक महीने से कुछ ज्यादा समय में अपने बेड़े 15 विमान बढ़ाये हैं। इनमें से 14 उसने डैम्प लीज पर लिए हैं, जिनमें दो 737 मैक्स विमान भी हैं। इसके अलावा ग्राउंडेड विमानों में से एक को ठीक कर फिर से बेड़े में शामिल किया गया है।

कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को वह रोजाना 100 उड़ानों का परिचालन कर रही थी जबकि इन नये विमानों के आने से अब वह हर दिन 176 उड़ानों का परिचालन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित