स्पाइसजेट अयोध्या उड़ाननयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- विमान सेवा कम्पनी स्पाइसजेट आठ अक्टूबर से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से अयोध्या के लिए विशेष दैनिक नॉन-स्टॉप दिवाली उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि चरणबद्ध तरीके से शुरू होने वाली ये नयी उड़ानें श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अयोध्या तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेंगी और दिवाली के पावन पर्व पर श्री राम मंदिर के दर्शन का अवसर प्रदान करेंगी।

इसके अलावा, आगामी त्योहारी और सर्दियों के मौसम में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए मुंबई से उड़ानों पर भी विचार किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करना जारी रखते हुए त्योहारी यात्रा को सभी के लिए सुविधाजनक, किफायती और सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित