नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- चौथी सीड स्निग्धा कांता और सातवें सीड मन्नन अग्रवाल फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में गुरूवार को शानदार परफर्मेन्स देते हुए अपनी-अपनी श्रेणी में सेमीफाइनल्स में पहुंच गए। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में हो रहा है।
गर्ल्स अंडर-16 सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में स्निग्धा ने स्ट्रेट सेट्स में दीया चौधरी को 6-4, 6-4 से हराया और टूर्नामेन्ट के अगले राउंड में पहुंच गईं। एक समय में स्निग्धा 2-4 पर थीं, जब दिव्या ने सबलाईम फोरहैंड के साथ उनकी सर्व तोड़ी।
इसके बाद कर्नाटक की प्लेयर ने बरदस्त वापसी की और लगातार चार गेम्स जीत कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में कड़ा मुकाबला हुआ, दोनों प्लेयर्स दो बार ब्रेक पॉइंट्स का इस्तेमाल कर 4-4 पर आ गए। हालांकि स्निग्धा की स्पीड और आक्रामकता अंततः निर्णायक साबित हुई औैर उन्होंने दो गेम जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा समर्थित तथा ऑल इंडिया टेनिस एसोएशन एवं दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन लगातार भारत की सबसे बेहतरीन जूनियर प्रतिभा को सामने ला रही है।
मन्नन अग्रवाल ने ब्वॉय अंडर-16 क्वार्टर फाइनल में यशविन दहिया को स्ट्रेट सेट में 6-1, 6-3 से हराया और अगले राउंड में पहुंच गए। यशविन ने ओपनिंग सेट में पहला गेम जीता लेकिन सातवें सीड ने जल्द ही लय पकड़ी और अपने प्रतिद्वंद्वी के सर्व को तीन बार तोड़ कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। मन्नन ने दूसरे सैट में तीन बार यशविन का सर्व तोड़ कर मैच जीत लिया।
आठवें सीड तविश पाहवा ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए तीन सेट के मुकाबले में शौर्य भारद्वाज को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया और ब्वॉयज़ अंडर-16 सिंगल्स कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित