लखनऊ , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इसी महीने प्रस्तावित स्नातक/शिक्षक विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चुनाव को लेकर ''कनेक्ट सेंटर'' स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी को कनेक्ट सेंटर का प्रभारी एवं अनामिका यादव एवं सिद्धि श्री को सह-प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित कुमार राय को शिक्षक विधान परिषद चुनाव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के को-कोऑर्डिनेटर प्रो श्रवण कुमार गुप्ता को स्नातक विधान परिषद चुनाव के नोडल पर्सन के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैनब हैदर को कनेक्ट सेंटर के तकनीकी इन्चार्ज के रूप में उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित