मुंबई , नवंबर 15 -- महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और राकांपा (अजित पवार गुट) के मेल से बने महायुति गठबंधन में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर तनाव दिखाई दे रहा है। भाजपा के साथ 'स्वाभाविक गठबंधन' के दावों के बावजूद शिंदे गुट ने कई क्षेत्रों में पार्टी के खिलाफ रुख अपनाया है।

पालघर जिले के दहानु नगर परिषद चुनाव में शिंदे गुट सहित सभी प्रमुख दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। नंदुरबार में शिवसेना विधायक चंद्रकांत रघुवंशी और राकांपा (अजित पवार गुट) के जिला अध्यक्ष डॉ. अभिजीत मोरे के बीच देर रात हुई बैठक में भी इसी तरह के संकेत मिले। दोनों दल भाजपा को दूर रखते हुए मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित