लखनऊ , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को पिंक वेव अभियान के तहत स्तन कैंसर के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे लखनऊ गोल्फ क्लब से वॉकथॉन के साथ हुई। प्रमुख सचिव (उद्योग) आलोक कुमार और प्रमुख सचिव (नियोजन) आलोक कुमार तृतीय ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया। करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने 3 किलोमीटर लंबी इस वॉकथॉन में हिस्सा लिया।

वॉकथॉन के बाद सुबह आठ बजे विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। रैली लोहियापथ से होकर गोल्फ ड्राइविंग रेंज में समाप्त हुई। इस दौरान एसजीपीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया। डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर वर्ष डॉक्टर से स्तन जांच करानी चाहिए। बिना दर्द वाली गांठ जैसे किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि समय रहते पहचान और उपचार से स्तन कैंसर के अधिकांश मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित