अंबिकापुर , अक्टूबर 02 -- छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कला केंद्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव 2025 के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु आकर्षक विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण, सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा के उपयोग से संबंधित जानकारी दी जा रही है। वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों और निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहा है।
आयुष विभाग के स्टॉल में आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित परामर्श दिया जा रहा है। ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी, हस्तनिर्मित वस्त्र, बांस शिल्प और अन्य स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, छात्रवृत्ति और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़ी जानकारी दे रहा है।
केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के स्टॉल में बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है, जो आत्मनिर्भरता और पुनर्वास का संदेश दे रहा है। पुलिस विभाग द्वारा नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित परामर्श दिया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जिला जल स्वच्छता समिति सरगुजा द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता मिशन की जानकारी दी जा रही है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ता अधिकारों, राशन कार्ड और खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित जानकारी दी जा रही है। बैंकिंग स्टॉल में वित्तीय साक्षरता, जन-धन योजना, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण और वनोपज के उपयोग से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जबकि आदिवासी विकास विभाग जनजातीय कल्याण योजनाओं एवं छात्रवृत्तियों की जानकारी दे रहा है। कौशल विकास प्राधिकरण युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण के अवसरों से अवगत करा रहा है।
कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा, मिट्टी परीक्षण, उन्नत बीज और आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जा रही है। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा फल, फूल और सब्ज़ी उत्पादन के आधुनिक तरीके प्रदर्शित किए गए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के स्टॉल में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पाद और ग्रामीण आजीविका मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। नगर निगम अम्बिकापुर स्वच्छता और हरित शहर निर्माण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन कर रहा है।
पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है, वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और जनहित योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
राज्योत्सव में लगाए गए ये सभी विभागीय स्टॉल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर न केवल शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि अपने जीवन में इनका लाभ उठाने की दिशा में भी प्रेरित हो रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित