धार , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले धार में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से 25 लाख रुपये की लागत से सरदारपुर तहसील के ग्राम राजगढ़ नगर में बनाया गया संजीवनी क्लीनिक 14 माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। मार्केटिंग सोसायटी के सामने तैयार इस भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित तो कर दिया गया, लेकिन डॉक्टर, स्टाफ, फर्नीचर और दवाइयों के अभाव में क्लीनिक अब भी खाली पड़ा है।
क्लीनिक के शुरू न होने से नगर सहित आसपास के 60 गांवों की आबादी को उपचार के लिए अन्य स्थानों का रुख करना पड़ रहा है। वर्ष 2023 में इस भवन का निर्माण कार्य नगर परिषद के माध्यम से शुरू हुआ था। भवन तैयार होने के बावजूद डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिसके कारण मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ होने पर ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का निःशुल्क उपचार, बच्चों का टीकाकरण सहित करीब एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने की उम्मीद है।
सीबीएमओ सरदारपुर डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि डॉक्टर व स्टाफ की नियुक्ति के लिए जिले को पत्र भेजा गया है और जल्द ही क्लीनिक प्रारंभ करने के प्रयास जारी हैं, ताकि नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को उपचार का लाभ मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित