रायगढ़ , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के बाहर दिनदहाड़े व्यापारी से ढाई लाख रुपये लूट लिए जाने की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ड्राई फ्रूट व्यापारी अजय राठौर जब बैंक में रकम जमा कराने पहुंचे थे, तभी यह वारदात घटी।

जानकारी के अनुसार, अजय राठौर अपनी स्कूटी की डिक्की में रकम रख रहे थे, तभी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पीठ पर कोई ज्वलनशील या रासायनिक पदार्थ फेंक दिया। अचानक तेज़ जलन होने से व्यापारी का ध्यान भटक गया और इसी बीच शातिर लुटेरा डिक्की से ढाई लाख रुपये निकालकर फरार हो गया। पीड़ित के शरीर पर पड़े जलन के निशान साफ दिखाते हैं कि घटना को अंजाम देने के लिए किसी तेज़ प्रभाव वाले रसायन का उपयोग किया गया था।

व्यापारी ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि घटना इतनी तेजी से हुई कि उन्हें पदार्थ के बारे में समझने का मौका भी नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित