जयपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में जयपुर के 298वें स्थापना दिवस पर मंगलवार शाम स्टेच्यू सर्किल लोक संस्कृति के रंगों में डूबा नजर आया।

नगर निगम जयपुर की ओर से आयोजित भव्य सांस्कृतिक महोत्सव में शहरवासियों की भीड़ देर शाम तक बनी रही। परम्पराओं, लोकगीतों, लोकनृत्यों और वाद्ययंत्रों की धुनों ने गुलाबी शहर की शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आगाज़ "पधारो म्हारे देश" की मधुर प्रस्तुति से हुआ। स्वागत धुन और पारंपरिक ताल पर सजते कदमों ने शुरुआत में ही दर्शकों को सांस्कृतिक रस में डूबो दिया।

सिर पर जलती चरी रखते हुए कलाकारों की संतुलित चाल और ताल ने माहौल में रोमांच भर दिया। कई दर्शक बिना पलक झपकाए ये नृत्य देखते रहे। चरी के बाद मंच पर आई राजस्थान की पहचान-घूमर। रंग-बिरंगी लहराती ओढ़नियों, धीमी लय और कलाकारों की सुंदर घूम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की लहर लगातार मंच तक पहुँचती रही।

घूमर के बाद कालबेलिया की प्रस्तुति में तेज गति वाली मुद्राएँ, काले परिधान और बीन-ढोलक की तीव्र धुन ने माहौल में जोश भर दिया। मंच के सामने खड़े दर्शक झूमते नजर आए। मोबाइल कैमरों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हुई प्रस्तुति भी यही रही। इसके बाद प्रस्तुत भवई नृत्य में सिर पर कई घड़ों को एक के ऊपर एक जमाकर कलाकार ने कठिन मुद्राएँ पेश कीं। दर्शकों ने इसे शाम का सबसे रोमांचक पल बताया।

इस दौरान स्टेच्यू सर्किल पर रोशनी की गई। कार्यक्रम के अंत में आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। भव्य आतिशबाजी ने स्थापना दिवस की शाम को और शानदार बना दिया। दर्शक देर तक आसमान में चमकते रंगों के नज़ारे देखते रहे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहरवासियों को 298वें स्थापना दिवस पर सभी जयपुरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया का सबसे सुव्यवस्थित शहर है। इसे साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारे पूर्वजों ने हमें जो विरासत सौंपी है, उसे सहेजना हमारा कर्तव्य है। 300 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में पूरे वर्ष उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना जरूरी है और यही हमारा भविष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित