कोल्हापुर सिंधुदुर्ग , नवंबर 30 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी पार्टी स्टिंग ऑपरेशन मामले में विधायक नीलेश राणे का पूरा समर्थन करती है।
श्री शिंदे ने रविवार शाम को सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री राणे के आक्रामक काम की तारीफ की, और कहा कि जिले के विकास के लिए अच्छा काम करते हुए उन्हें डरना नहीं चाहिए। वह ऐसे अच्छे काम का पूरा समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन मामले में श्री राणे अकेले नहीं हैं। स्टिंग ऑपरेशन के बाद श्री उदय सामंत और दीपक केसरकर समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने श्री राणे से मिलकर इस मुद्दे पर बात की थी और समर्थन दिया था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने राज्य में 'लाड़की बहिन' जैसी योजना समेत कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लाए थे। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में कई मुश्किलें आईं लेकिन वह इसे लागू करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि 'लाड़की बहिन' योजना कभी नहीं रुकेगी और चलती रहेगी।
गौरतलब है कि सिंधुदुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को श्री राणे के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक समर्थक के घर में बिना इजाज़त घुसने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। कुछ दिनों पहले शिवसेना विधायक ने आरोप लगाया था कि उनके "स्टिंग ऑपरेशन" के दौरान मतदाताओं को बांटने के लिए रखे गए रुपयों के बैग वहां मिले थे। यह केस मालवन थाने में भाजपा कार्यकर्ता विजय केनवडेकर की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित