चेन्नई , नवंबर 13 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। यह बढ़ोत्तरी एक जुलाई से प्रभावी होगी।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि घोषणा के अनुसार अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत हो गया है।
राज्य सरकार ने कहा कि डीए में बढोत्तरी के बाद उसे प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा। इस वृद्धि का लाभ लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित