चेन्नई , नवंबर 03 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने उस बयान को दोहराने की चुनौती दी, जिसमें उन्होंने बिहार में एक चुनावी रैली में कहा था कि 'सत्तारूढ़ द्रमुक बिहारियों को परेशान कर रही है।'श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री को तमिलनाडु में भी यही बात दोहराने की चुनौती दी, जो प्रवासी श्रमिकों तथा उद्यमियों का स्वागत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि वे शांति एवं खुशी से रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित