चेन्नई , नवंबर 22 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निजी तौर पर दखल देकर कोयंबटूर, मदुरै रेल परियोजना को मंजूरी दिलाने की गुजारिश की है और कहा है कि वह नयी दिल्ली में उनसे मिलकर इन मुद्दों को विस्तार से समझाने के लिए तैयार हैं।

श्री स्टालिन ने केंद्र सरकार द्वारा कोयंबटूर और मदुरै मेट्रो रेल परियोजनाओं को खारिज किये जाने पर दुख और निराशा जताया है। उन्होंने शनिवार को इस संबंध में श्री मोदी को पत्र लिखा और कहा कि उन्होंने विशेष पहल विभाग को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत सफाई देने की सलाह दी है।

उन्होंने श्री मोदी से आग्रह किया है कि वे आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को प्रस्तावों को वापस करने के फैसले की समीक्षा करने का निर्देश दें, क्योंकि दोनों परियोजनाएं तमिलनाडु के उद्योग एवं सांस्कृतिक केंद्र की उम्मीदों से जुड़ी हुई हैं। श्री मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कोयंबटूर और मदुरै में मेट्रो रेल प्रणाली के प्रस्तावों को खारिज करने पर राज्य की निराशा जताते हुए उनसे आवास एवं शहरी मंत्रालय को फैसले पर फिर से विचार करने का निर्देश देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित