चेन्नई , अक्टूबर 30 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मदुरै में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

श्री स्टालिन के साथ उनकी बहन, सांसद और द्रमुक की उप महासचिव कनिमोझी भी थीं।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंदिर नगरी के सर्किट हाउस में श्री राधाकृष्णन से मुलाकात की जहां दोनों रात भर रुके।

श्री राधाकृष्णन ने मदुरै पहुंचने के बाद गुरुवार को पासुमपोन गए जहा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंगाथेवर को पुष्पांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति को देश का गौरवशाली सपूत बताते हुए श्री स्टालिन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,"तमिलनाडु का एक गौरवशाली सपूत, जिसके पास हमारे गणराज्य के सर्वोच्च पदों में से एक के लिए विवेक है, उसकी बुद्धिमत्ता और कर्तव्यनिष्ठा तमिलनाडु तथा भारत को सम्मान दिलाती रहेगी।"विपक्षी दल इंडिया समूह का हिस्सा द्रमुक ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया और इंडिया समूह के उम्मीदवार का सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया है।

अपने गृह राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर उपराष्ट्रपति आज दोपहर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने कोयंबटूर व तिरुपुर में कार्यक्रमों में भाग लिया और पासुमपोन का दौरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित