चेन्नई , अक्टूबर 06 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाथियों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को अन्नामलाई टाइगर रिजर्व में भारत के दूसरे महावत गाँव का उद्घाटन किया।
अन्नामलाई टाइगर रिजर्व के कोझीकामुथी हाथी शिविर में भारत के इस दूसरे महावत गाँव का निर्माण 5.4 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जिसमें महावतों और हाथियों के संरक्षण से जुड़े अन्य कर्मचारियों के लिए 47 आवास हैं। उल्लेखनीय है कि मई 2025 में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकाडु में भारत के पहले महावत गाँव के उद्घाटन हुआ था।
कोझीकामुथी हाथी शिविर भारत के सबसे पुराने शिविरों में से एक है। यहाँ महावत और उनके परिवार रहते हैं, जो आदिवासी समुदाय से हैं। वो पीढ़ी दर पीढ़ी हाथियों के संरक्षण में लगे रहे हैं और संरक्षण से संबंधित ज्ञान को विरासत के रूप में सहेजते रहे हैं। इस शिविर में वर्तमान में 24 हाथी हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शिविर में सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। यहाँ हाथियों को देखने के लिए एक गैलरी और एक पैदल मार्ग भी बनाया गया है। यहां बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ एक सौर ऊर्जा चालित माइक्रो-ग्रिड की भी स्थापना की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित