मुंबई , अक्टूबर 02 -- स्टार प्लस ने स्मृति ईरानी स्टारर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के जरिए नया कैंपेन #नॉटजस्टमॉम्स शुरू किया है।

स्टार प्लस का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने नए प्रोमो के साथ फिर से सुर्खियों में है। जहां यह शो अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को बांधे रखता है, वहीं नया प्रोमो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। तुलसी पर अपनी बेटी की मुश्किल हालात की जिम्मेदारी डालने वाले समाज को अब तुलसी चुनौती देती हैं। वह पूरे साहस के साथ देश से कहती हैं कि केवल माताओं से सवाल न पूछें, बल्कि बच्चों की जिम्मेदारी में पिता भी बराबर हिस्सेदार बनें।

इस नए प्रोमो के साथ क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने एक महत्वपूर्ण और अनोखा नजरिया पेश किया है। सभी के पसंदीदा चैनल स्टार प्लस ने फिर से एक क्रांतिकारी विचार के साथ समाज को बदलने और #नॉटजस्टमॉम्स कैंपेन को आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे अनकहे और कम सराहे गए मुद्दों को आवाज़ देने में स्टार प्लस हमेशा आगे रहा है। स्टार प्लस ने हमेशा ही अनोखा कंटेंट और सोचने पर मजबूर करने वाले विषय पेश किए हैं, और यह प्रोमो इसका एक और सबूत है।

नया प्रोमो देखने के बाद यह साफ हो गया है कि तुलसी अपने सफर में एक और चुनौती का सामना करने वाली हैं। लेकिन हमेशा की तरह, उन्होंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया है। यह देखने में दिलचस्प होगा कि वह इस आरोप का कैसे सामना करती हैं और अपनी हिम्मत और दृढ़ता के साथ कैसे मजबूती से खड़ी रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित