मुंबई , जनवरी 07 -- ्टार प्लस का नया शो 'तोड़ कर दिल मेरा', 19 जनवरी से शुरू होगा। टेलीविजन की दुनिया में स्टार प्लस हमेशा कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है। हर नए शो के साथ चैनल दर्शकों को कुछ अलग दिखाने की कोशिश करता है, और अब वह अपने आने वाले शो 'तोड़ कर दिल मेरा' के साथ भी यही करने जा रहा है। इस नए शो में स्टार प्लस एक ऐसी लव स्टोरी लेकर आ रहा है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई, जो ताज़ा, सच्ची, ज़मीन से जुड़ी और रिलेटेबल है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाती है कि क्या प्यार वाकई वक्त की कसौटी पर खरा उतर पाता है।
अपने नए शो 'तोड़ कर दिल मेरा' की घोषणा करते हुए स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर किया।
प्रोमो में दिखाया गया है कि शादी के बाद रवि, रोशनी का अपने घर में गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करता है। इसके बाद रोशनी यह कबूल करती है कि वह शादी में हर फैसले की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन रवि उसकी सोच से सहमत नहीं होता और कहता है कि वह ऐसा महसूस नहीं करता।
'तोड़ कर दिल मेरा' को खास बनाती है इसकी ईमानदार कहानी, जो शादी की छोटी-छोटी बातों को बहुत सच्चाई से दिखाती है नई परंपरियों को अपनाना, छोटे पलों में खुशी ढूंढना। यह शो भव्यता या ज़रूरत से ज्यादा ड्रामे पर नहीं, बल्कि उन भावनाओं पर टिका है जो असल ज़िंदगी जैसी लगती हैं। यह आदर्श प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि दो आम लोगों की कहानी है, जो सरल तरीकों से प्यार को समझते हैं और वक्त के साथ उस प्यार में आने वाली दरारों का सामना करते हैं।
'तोड़ कर दिल मेरा' में अनुरिमा चक्रवर्ती, रोशनी के किरदार में और आशीष राघव, राज के रोल में नजर आएंगे। कहानी लखनऊ की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में एक अरेंज मैरिज के बाद शुरू होती है, जहां दो दिल साथ चलने की शुरुआत करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सवाल बना रहता है, क्या यह प्रेम कहानी एक परफेक्ट शादी में बदलेगी या फिर टूटे दिल और भावनात्मक दर्द की दास्तान बन जाएगी?'तोड़ कर दिल मेरा' के इस दिलचस्प प्रोमो ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि स्टार प्लस इस प्यार की कहानी को कितनी सच्चाई और भावनाओं के साथ पेश करता है, जहां सिर्फ प्यार की खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उससे जुड़ा दर्द भी दिखाया जाएगा।
शो 'तोड़ कर दिल मेरा', 19 जनवरी से हर शाम सात बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित