चेन्नई , अक्टूबर 09 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दावा किया कि पिछले चार वर्षों में राज्य स्टार्टअप क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनकर उभरा है और इनकी संख्या 2,032 से बढ़कर 12,000 हो गयी है।

श्री स्टालिन ने गुरूवार को कोयंबटूर में ग्लोबल स्टार्टअप शिखर बैठक 2025 का उद्घाटन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अगले दशक में तमिलनाडु देश में स्टार्टअप के लिए शीर्ष स्थान होगा।

श्री स्टालिन ने स्टार्टअप के क्षेत्र में राज्य की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तमिलनाडु में स्टार्टअप की संख्या केवल चार वर्षों में 2,032 से बढ़कर 12,000 हो गयी है। गौरतलब है कि इनमें से लगभग 50 प्रतिशत उद्यमी महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री ने इस विकास को और बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु में परिचालन स्थापित करने वाले स्टार्टअप में निवेश के लिए 100 करोड़ रुपये के कोष की स्थापना की घोषणा की।

श्री स्टालिन ने शिखर बैठक के बारे में बताया कि इस आयोजन में 40 से अधिक देशों के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। उन्होंने औद्योगिक विकास और आर्थिक विकास के बीच संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि उद्योगपति उन राज्यों में निवेश करना पसंद करते हैं जहां कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित