हैदराबाद , अक्टूबर 26 -- तेलंगाना में स्टारलाईट स्ट्राइड्स-महिला नाइट रन 2025 के पांचवें आयोजन में शनिवार रात 1,000 से अधिक महिलाओं ने गच्चीबौली की सड़कों पर धूम मचा दी।

हैदराबाद रनर्स सोसाइटी द्वारा सोसाइटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल (एससीएससी) के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था। यह आयोजन हैदराबाद के तारों भरे आसमान में महिलाओं की फिटनेस, सुरक्षा और सशक्तिकरण के एक जीवंत समारोह में तब्दील हो गया।

डीसीपी (महिला सुरक्षा) श्रुजना, कलामंदिर निदेशक कल्याण और हैदराबाद रनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस दौड़ में विभिन्न श्रेणियों में 1,100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। एससीएससी ने सुचारू संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये 20 प्रशिक्षित ट्रैफिक मार्शल तैनात किए थे।

डीसीपी श्रुजना ने कहा, "इतनी सारी महिलाओं को एक नाइट रन में भाग लेते देखना प्रेरणादायक है।" श्री कल्याण ने कहा, "महिलाएं भी शक्ति और गरिमा के साथ दौड़ सकती हैं, कलामंदिर को ऐसी सार्थक पहलों के आयोजन करने पर गर्व है।"सबसे आकर्षक क्षणों में से एक वह था जब कई महिलाओं ने साड़ियां पहनकर दौड़ लगाई, दर्शकों की जोरदार तालियां बटोरीं और इस आयोजन में एक विशिष्ट सांस्कृतिक आकर्षण जोड़ा। इस दौड़ में तीन श्रेणियां शामिल थीं-10 किलोमीटर समयबद्ध दौड़, 5 किलोमीटर समयबद्ध दौड़ और 5 किलोमीटर फन रन-जो सभी उम्र और फिटनेस स्तर की महिलाओं के लिए खुली थीं।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित