नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- भारत ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की पहली आधिकारिक यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय शुरू होगा। श्री स्टारमर के दो दिन की यात्रा पर बुधवार सुबह मुंबई पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनकी भारत यात्रा को दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय बताया। श्री स्टारमर 120 सदस्यों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आये हैं और जिसमें उद्योगपति, विश्वविद्यालयों के कुलपति और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हैं । उनकी यह यात्रा प्रौद्योगिकी, शिक्षा, सतत व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने पर केन्द्रीत है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत , मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री स्टारमर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न स्तंभों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
दोनों प्रधानमंत्री इस वर्ष जुलाई में हुए भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) के तहत अवसरों पर चर्चा करने के लिए व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मिलेंगे।
इस ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते का उद्देश्य आर्थिक सहयोग को गहरा करना है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पहले ही 56 अरब डॉलर को छू चुका है और 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित