वाराणसी , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग में अपने कार्यालय से डूडा द्वारा 12 करोड़ रुपये की धनराशि से स्वीकृत उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कुल 38 कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की यह प्राथमिकता है कि सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो, कोई भी गली कच्ची न रह जाए, कहीं भी नल से पानी की समस्या न रह जाए। इसके लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित