रावलपिंडी , अक्टूबर 21 -- ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 68) ने शानदार अर्धशतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मंगलवार को दूसरे दिन मुकाबले में बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका अभी पाकिस्तान से पहली पारी में 148 रन पीछे है।
पाकिस्तान को पहली पारी में 333 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं।स्टब्स ने 184 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने 93 गेंदों पर 55 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की।
आसिफ अफरीदी ने अंतिम क्षणों में दो विकेट निकालकर पाकिस्तान को वापिस मजबूत स्थिति में पहुंचाया। डेब्यू कर रहे आसिफ अफरीदी ने दिन के आखिरी 30 मिनट में डी डीज़ॉर्ज़ी और ब्रेविस के दो विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। इससे पहले, डी डीज़ॉर्ज़ी और स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 100 से ज़्यादा रन जोड़े और स्पिन का बखूबी सामना करते हुए मैच उनके नियंत्रण में दिख रहा था। स्टब्स, जो अभी भी क्रीज पर हैं, साजिद खान की गेंद पर आउट होने की संभावना कम ही थी। दक्षिण अफ्रीका ने कुछ जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और तीसरे दिन ज़्यादा से ज़्यादा देर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान का 333 रन का लक्ष्य अभी भी काफी दूर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित